निजामुद्दीन मरकज केे सेल डाटा में ज्यादातर मोबाइल स्विच ऑफ, ऐसे की जा रही लोगों की पहचान

 


निजामुद्दीन मरकज केे सेल डाटा में ज्यादातर मोबाइल स्विच ऑफ, ऐसे की जा रही लोगों की पहचान



सार


-मोबाइल नंबर के आधार पर जमातियों के पते तलाशने का प्रयास
-मैपिंग के जरिए भी जमात में शामिल हुए लोगों की पहचान का प्रयास

 

विस्तार


निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल लोगों का सेल डाटा तो एकत्र कर लिया गया है, लेकिन जांच अधिकारियों के सामने बड़ी चुनौती यह है कि बरामद ज्यादातर मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हैं।
 

पुलिस को अब उन सभी नंबरों का पता निकाल कर संबंधित राज्यों की पुलिस से जानकारी जुटानी पड़ रही है। सूत्रों का कहना है कि नंबर बंद करने के पीछे मरकज में शामिल लोग खुद को क्वारंटीन से बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

जांच में कुछ मोबाइल नंबर के ऐसे भी नाम-पते निकल कर आये हैं जो फर्जी हैं। उन पतों पर डाटा से संबंधित शख्स रहता ही नहीं है। इन चुनौतियों के सामने आने के बाद पुलिस की परेशानी दोगुनी हो गई है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान कैसे करे? वहीं पुलिस की तरफ से मरकज मेंं शामिल लोगों की तलाश के लिए क्राइम मैपिंग का भी सहारा लिया जा रहा हैै।